सूरत पाने वाले तूने क्या सूरत पाई है खुदा ने भी अपनी सारी जिंदगी इसी में गवाही है जो जलते नहीं है फूलों में भी आज तेरे हुस्न की लौ ने उनके दिल में आग लगाई
सूरत पाने वाले तूने क्या सूरत पाई है खुदा ने भी अपनी सारी जिंदगी इसी में गवाही है जो जलते नहीं है फूलों में भी आज तेरे हुस्न की लौ ने उनके दिल में आग लगाई

क्या मुझसे नाराज हो क्या क्या मोहब्बत करने की सजा दे रही हूं मेरा जन्म इस की दरिया में दीवार हुआ है और तुम्हारे बैठकर मजा ले रही हो??????????????????
जो जैसा करता है उसे समझा पाना ही आ रहे इस दुनिया में आई हो तो थोड़ा बहुत ही कर लो अगले 1 दिन तो जाना ही है
मैं तेरा दीवाना बनकर तुझे पाने को ख्वाबों में भटक रहा हूं और ए पर्दा नशी तू पर्दे में बैठी है और मैं यहां यादों के फंदे पर लटक रहा हूं?????????????????
मेरे ख्याल से खुदा ने तुझे रविवार को बनाया होगा अगर सबको बनाया है 2 मिनट मिट्टी से तेरे लिए चिकनी मिट्टी होगा
मैं देख रहा हूं कि तेरी आंखों में मोहब्बत वाली जाम है अरे जालिम यह तो बताओ गुलाब की पंखुड़ी से भी कोमल तेरे होठों पर किस खुशनसीब का नाम है????????????????
तालाब का पानी सूख जाता है बर्फानी सुनता नहीं दिल का मेरी जानेमन इतना याद रखना कि हर बीमारी की दवा है पर दवा नहीं खाई दिल का
जब राम ने दिया है रूप तुझ को तो छुपा क्यों रही हो अरे जाली मोहब्बत करनी ही थी तो एक से करती हजारों से लूटा kyu rhi ho????????????
मैं तेरा हूं तेरा रहूंगी का का दिल को करार तो हमें तेरी याद में जिंदगी गुजार दी लेकिन मेरे सपनों को तूने तोड़ दिया सच सच बता तेरे बीच में कौन सी dardar thi

आसमान में बादल छाए हो तो समियाना क्या करेगा अगर तुम मुझ में सचिन और करती हो तो जमाना क्या करने का
????????????
तेरे हुस्न सवाब क्या लिख ले हैं जो देख ले वह बारे में मजा लेना छोड़ दे जो तेरी आंखो का जो पीले वह हर मती रॉयल जाना भी छोड़
????????????????
किसी का मत मारना नहीं तो वे रात भर तुझे पाने की दुआ मांगेंगे होठों पर लाली और बालों की को डर मत लगाना नहीं तो मुझे भी तुमसे चुम्मा मांगे
??????????????????
चांदनी फुल सूर्य की किरण से चमकता है और फूल खिलने के बाद ही महकता प्यार करने वाले कहते नहीं उनकी आंखों से प्यार झलकता है
??????????????????