मैं उस से मिलने से इनकार करता हूँ. पर मैं अब भी उस से प्यार करता हूँ. मुझे डर है उसकी रुसवाई का, वरना मैं भी मिलने का इंतज़ार करता हूँ!
मैं उस से मिलने से इनकार करता हूँ.
पर मैं अब भी उस से प्यार करता हूँ.
मुझे डर है उसकी रुसवाई का,
वरना मैं भी मिलने का इंतज़ार करता हूँ!
????????????????????????????????
लबों पर आए वो नाम हो तेरा,
भेजू जो वो पैगाम हो तेरा,
आँखें जो देखें वो ख्वाब हो तेरा,
धड़कन करे जिसका इंतज़ार वो इंतज़ार हो तेरा!
???????????????????????????????
तुम मानो ना मानो हम याद करेंगे
तुम समझो ना समझो हम ऐतबार करेंगे
क्या करें ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है
तुम आओ ना आओ हम इंतेज़ार करेंगे
????????????????????????????????
जिसे इज़हार-ए-वफ़ा हर पल करना चाहूं
कभी इक़रार वो भी करना चाहती होगी
जिसके लिए मेरी हर रात है करवट करवट
कभी उसे भी नींद ना आती होगी.
????????????????????????????????
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी,
सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी,
हंसते-हंसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी,
इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी…
????????????????????????????????
हमने तो उस शहर में भी किया है इंतज़ार तेरा,
जहाँ मोहब्बत का कोई रिवाज़ न था..
????????????????????????????????
यकीन ही उठ गया, इस राह को अब तो छोड़ दे ग़ालिब.
मगर …इश्क में रिवाज हो गया कि,
इन्तजार कयामत तक होता है.
????????????????????????????????
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए;
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
????????????????????????????????
हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;
आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं;
हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;
और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।
????????????????????????????????
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार;
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार!
????????????????????????????????
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में
????????????????????????????????
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ…
????????????????????????????????