मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है। ??????????
मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है जिस प्यार को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।
??????????
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
धूप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
क्योंकि ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
सोचा था हर मोड़ पर याद करेंगे आप को..
❤️
❤️
पर कमबख्त पूरी सड़क?️ही सीधी थी …
कोई मोड़ आया ही नहीं??❤️❤️
???मत सताओ हमें हम सताए हुए हैं,
अकेला रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ कर न खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए हैं।?
??
I miss u
आपको मिस करना रोज़ की बात हो गई,
आपको याद करना आदत की बात हो गई,
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई,
मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज की
आपको भूलना, अपने बस से बहार की बात हो गई,
?तुम हो जाओ नाराज” फिर”शिकायत” किससे करूं?
?इस ” दिल” में कुछ भी नहीं तुम्हारी” चाहतों ” के सिवा?
?अगर तुम्हें ही भूला” दूं तो फिर” प्यार” किसे करू…?
? ?
?हो जाऊ “तुमसे” दूर फिर”मौहब्बत” किससे करूं?
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है Happy Valentine Day?♥?…
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|
?????????
हर रोज जलते हे तेरे नाम के मेरे दिल में दीये
अब_तुम ही बताओ, तुम्हारे बिना जीये तो कैसे जीये
????????????????
??
जिस के पास गर्ल फ्रेंड है ? एडवांस? में
हैप्पीरोज___दे?
और जिस की नही ? हे भगवान उनकी❣ खोज दे?
?
?वो रिश्ते बड़े प्यारे होते हैं,
जिनमें न हक़ हो, न शक हो.
न अपना हो, न पराया हो,
न दूर हो, न पास हो..
न जात हो, न जज़बात हो,
सिर्फ अपनेपन का
एहसास ही एहसास हो
………. ??
❤?मेरी?? मंज़िल?? उसे??पाना? नहीं?….
बस एक☝? दुवा?? है रब से, उसे??कभी ? भी रुलाना नहीं….?❤.
दर्द कैसा भी हो कभी आँख ?️नम ना करो,
रात काली ?सही लेकिन ग़म ?ना करो,
एक सितारा ?बन जगमगाते रहो, ???
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।????
?तुम #खास नहीं हो ,मगर हर #सांस में हो
रू-ब-रू नहीं हो मगर ,हर #एहसास में हो
मिलोगे या नहीं मगर ,मेरी हर #तलाश में हो
चाहे #पूरी हो या ना हो ,मगर हर #आस में हो
दूर ही सही तुम ,मगर फिर भी #पास ही हो।
जब प्यार किसी से होता है
हर दर्द दवा बन जाता है
क्या चीज मुहब्बत होती है
एक शख्स खुदा बन जाता है
ये लब चाहे खामोश रहें
आँखों से पता चल जाता है
कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है
जब इश्क का जादू चलता है
सेहरा में फूल खिल जाता है
जब कोई दिवाना मचलता है
तब ताजमहल बन जाता है
???????