कब ख्याल उनका दिल में नहीं होता ???
तब रहा हूं अब और ना इंतजार की अपनी आवाज नहीं आती तो मत सुना कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे???????????????????
आप क्या जाने हम कितना याद करते हैं मानो या ना मानो हर पल पल याद करते हैं रोज खत लिखने कार्टून नेटवर्क को और आपको प्ले करने की डिमांड करते हैं
????????????????????????????????
खुद की मोहब्बत फना कौन करेगा सभी नेट 1 गए तो गुनाह कौन करेगा ऐ खुदा सनम बेवफा को बचाए रखना वरना हमारी मौत की दुआ कौन करेगा
????????????????????????????????
कब ख्याल उनका दिल में नहीं होता कर दर्द दिल से जुदा नहीं होता कुछ तो मजबूरियां रही होगी उनकी भी बुलाई नहीं तो कोई बेवफा नहीं होता
????????????????????????????????
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही हर वक़्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही यह सोच कर कि कोई आ सामने नहीं आएगा हमें रूठ जाने की आदत नहीं हो रही
????????????????????????????????
आंखों में आंखों के आंसू और होठों पर फरियाद है और क्या है अब पास हमारे बस एक तेरी याद है
????????????????????????????????
मन में सरकार मन नहीं होता हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता पर जो एक बार दिल में समा जाए उसे भूल जाना आसान नहीं होता
????????????????????????????????