ओवर नाइट फेस मास्क – बढाये आपका सौंदर्य
ओवर नाइट फेस मास्क – बढाये आपका सौंदर्य
○ क्यों है जरुरी
आपकी चेहरे की त्वचा को अतिरिक्त हार्ड वर्क करना पड़ता है | हर मौसम का सबसे अधिक प्रभाव चेहरे की त्वचा पर ही पड़ता है | जिससे उसकी कोमलता पर भी प्रभाव पड़ता है | इसीलिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है कि दिन में ही फेस पैक लगाने से आपकी चेहरे की त्वचा पूरी तरह से स्वस्थ व कोमल बनी रहे | अब आप पूरी रात भी फेस मास्क लगाए रख सकती हैं |
○ हाइड्रेशन के लिए
ओवर नाइट फेसमास्क आपकी त्वचा को नमी देता है और हाइड्रेट रखता है | इससे यूथफुलनेस बनी रहती है | इन फेसमास्क के प्रयोग से त्वचा लचीली बनती है जिससे मेकअप करने में भी आसानी होती है | मेकअप अधिक देर तक टिका रहता है |
○ स्किन टोन
इन फेसमास्क के नियमित इस्तेमाल से स्किन ईवन टोन व ग्लोइंग बनती है | यह ओवरनाइट फेसमास्क के उपयोग करने से त्वचा के एजिंग साइन्स जैसे फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स रिंकल्स इत्यादि से भी राहत मिलती है | यह स्वीट ग्लेंड के सेक्रियेशन को भी बढ़ाने में सहायक होते है जिससे त्वचा से डर्ट इत्यादि पसीने के रूप में निकल जाती है | त्वचा में ऑक्सीजन को बढ़ाने में मददगार है |
○ रिलेक्स, रिजुविनेट, रिफाइन
जब आप सोते हैं तो उस वक्त भी आपकी त्वचा कार्य कर रही होती है दिन भर डेमेज होने के बाद वह पुनः रिपेयर होने के लिए | ऐसी स्थिति में यदि आप ओवर नाइट फेसमास्क का प्रयोग करते हैं तो त्वचा रिजुविनेट होने के साथ ही रिफाइन भी होती है | यह पोर्स को भी रिफाइन करने में मदद करती है | त्वचा को साफ करती है इससे गहराई तक क्लीनिंग हो जाती है | यह सबसे अच्छी बात होती है कि जब आप सोती हैं तो इससे त्वचा को पूरा रिलेक्स मिलता है |